Thursday, May 27, 2010

पोस्टमार्टम शब्द की जगह पर पोस्ट पैर्टम

पोस्ट-मॉर्टम रिपोर्ट में पोस्ट-पैर्टम लिखा गया है. पोस्ट-पैर्टम को पोस्ट-नैटल भी कहते हैं. इस अवस्था का संबंध एक बच्चे के पैदा होने के कुछ समय बाद तक माता या पिता को होने वाली शारीरिक और मनोवैज्ञानिक दिक्कतों से है.

पोस्ट-मॉर्टम रिपोर्ट के जिस हिस्से में पोस्ट-पैर्टम शब्द का इस्तेमाल किया गया है वो निरुपमा के गले पर बने फंदे के निशान का विश्लेषण है. इस बात को ध्यान में रखते हुए आप भी समझते होंगे कि वहां पोस्ट-पैर्टम शब्द की कोई जगह ही नहीं बनती है. वहां पर पोस्ट-मॉर्टम या एन्टी-मॉर्टम में से कोई एक शब्द हो सकता था.

रिपोर्ट में वाक्य की संरचना और वाक्य के अंदर तथ्यों के बहाव के लिहाज से ये साफ-साफ नजर आता है कि मेडिकल बोर्ड ने रिपोर्ट में पोस्ट-मॉर्टम की जगह पर पोस्ट-पैर्टम लिख दिया है. उम्मीद है आप सहमत होंगे.

No comments:

Post a Comment